आचार संहिता के बीच भवानीपुर में हुई काली पूजा की बैठक, प्रशासन ने दिए सख्त निर्देश

By Neha Jha

Published on: October 16, 2025

Follow Us

Kali Puja meeting held in Bhawanipur amid Model Code of Conduct, administration issued strict guidelines

Bhawanipur News: भवानीपुर थाना में दीपावली एवं काली पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ मनोज कुमार और थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने संयुक्त रूप से की। अधिकारियों ने सभी पूजा समितियों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने, शांति, स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की अपील की, ताकि त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।

BDO मनोज कुमार का बड़ा बयान

बैठक के दौरान बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है, इसलिए सभी मेला एवं पूजा आयोजन समितियों को इसका पूर्ण पालन करना होगा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी पूजा पंडाल या मेला परिसर में किसी राजनीतिक दल, प्रत्याशी या व्यक्ति से संबंधित पोस्टर, बैनर या गाना नहीं बजाया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन ने दिए कई निर्देश

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि किसी भी काली पूजा समिति को मेला या पंडाल लगाने से पहले प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य लोगों की आस्था का सम्मान करते हुए शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहारों का आयोजन सुनिश्चित करना है। सभी समितियों से अपील की गई कि वे सुरक्षा, स्वच्छता और शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को पूरा सहयोग दें।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पूजा के दौरान लाउडस्पीकर की आवाज निर्धारित सीमा से अधिक नहीं होगी और बिजली व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण तथा अग्निशमन की तैयारी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अंत में अधिकारियों ने सभी उपस्थित लोगों को दीपावली और काली पूजा की अग्रिम शुभकामनाएँ दीं और सभी से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की है।

ये भी पढ़े !

पूर्णिया में साइबर थाना ने बढ़ाया सुरक्षा का कवच, छात्रों को दी गई अहम जानकारी

तेजस्वी यादव का राघोपुर से नामांकन, बोले ‘अब बिहार में बदलाव की गूंज है भारी, हक लेने आ रहे हैं बिहारी

, , , , ,