जदयू ने लेशी सिंह पर दोबारा जताया भरोसा, कल करेंगी धमदाहा से नामांकन

By Neha Jha

Published on: October 16, 2025

Follow Us

JDU reposes faith in Leshi Singh again, to file nomination from Dhamdaha tomorrow

Leshi Singh: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जदयू ने मंत्री लेशी सिंह को फिर से धमदाहा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी का सिंबल सौंपते हुए भरोसा जताया। लेशी सिंह 17 अक्टूबर को सादगीपूर्ण तरीके से नामांकन करेंगी। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है और विकास ही उनका संकल्प है। 

लेशी सिंह कल करेंगी नामांकन

जानकारी के अनुसार, श्रीमती लेशी सिंह 17 अक्टूबर (शुक्रवार) को धमदाहा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगी। वे पूर्णिया स्थित अपने आवास से दोपहर 1 बजे प्रस्थान करेंगी और रास्ते में समर्थकों व शुभचिंतकों का अभिवादन करते हुए दोपहर 2 बजे धमदाहा अनुमंडल मुख्यालय पहुंचेंगी। वहीं वे प्रस्तावक के साथ सादगीपूर्ण तरीके से नामांकन करेंगी।

सादगी और अनुशासन का प्रतीक

लेशी सिंह ने हमेशा राजनीति में सादगी और अनुशासन को प्राथमिकता दी है। इस बार भी उन्होंने स्पष्ट किया है कि वे बिना भीड़भाड़ और बड़े जुलूस के नामांकन करेंगी। उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करना हम सबका कर्तव्य है। जनता का विश्वास ही मेरा सबसे बड़ा प्रचार है।”

स्थानीय समर्थन और जनता का विश्वास

धमदाहा और आसपास के क्षेत्रों में लेशी सिंह के नामांकन की खबर से कार्यकर्ताओं और आम जनता में उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं।

ये भी पढ़े !

JDU Candidate List 2025: नीतीश कुमार ने जारी की पहली सूची, 50 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, कई नए चेहरों को मिला मौका

पूर्णिया में साइबर थाना ने बढ़ाया सुरक्षा का कवच, छात्रों को दी गई अहम जानकारी

, , , , , , ,