Purnia News: कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर कसबा थाना क्षेत्र के जवनपुर गुमटी के समीप शुक्रवार की सुबह दशहरा मेला देखकर लौट रहे चार किशोर की मौत वनडे भारत से टकराने के कारन हो गई थी। इस हादसे में एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है। दरअसल, मृतक के पिता और परिजनों का कहना है कि, ठेकेदार इन किशोरों को टॉर्चर करता था।
वही, इस खबर पर पप्पू यादव ने भी चुप्पी तोड़ते हुआ बताया कि यह “ट्रेन का एक्सीडेंट नहीं” बल्कि, मर्डर करके लाश को रेल के पटरियों पर फेका गया है। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए 12 वर्षीय कुलदीप ऋषि ने होश में आने के बाद बड़ा बयान दिया है।
पप्पू यादव ने कहा- ये मौत नहीं, मडर की साजिश?
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने शनिवार को आरोपों को सुनकर पूर्णिया रेंज के IG से बात की। पप्पू यादव ने बताया कि परिजनों ने जो आरोप लगाया है वो बेहद गंभीर है। परिजनों का कहना है कि, वे मृतक को टॉर्चर करते थे। ये हत्या ठेकेदार ने ही करवाई है। दूसरी ओर पप्पू यादव ने आईजी से बात करते हुए इस मामले को सही तरीके से जाँच करने की अपील की है। फिलहाल इस केश को पुलिस अपने तरीके से जांच कर रही है।
12 वर्षीय कुलदीप ऋषि ने किया बड़ा खुलासा
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए 12 वर्षीय कुलदीप ऋषि ने होश में ने के बाद बताया कि, ठेकेदार हमें रात में भी सोने नहीं देता था। काम को मना करने पर जूते-चप्पल से बेरहमी से मरते थे। आगे यह भी बताया कि वे 21 दिन पहले ही इस काम पर गया था। जहाँ उन्हें ₹5000 प्रति माह का लालच दिया गया था।
जांच अभी भी जारी
घटना की गंभीरता को सांसद पप्पू यादव के कहने पर पूर्णिया डीआईजी इस केस को बारीकी से जाँच कर रहे है। जांच से साफ पता चला कि, यह हत्या का मामला है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए। फिलहाल, ठेकेदार विशु साहनी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
वंदे भारत ट्रेन से पांच युवा कटे नहीं हैं
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 4, 2025
उन सभी महादलित युवाओं को साजिशन
मार कर फेंक दिया गया है।
जिस रूप में शव मिले हैं, उनके परिजनों कहते हैं
ठेकेदार उन्हें धमकी दे रहे थे,उसने ही मार कर
फेंक दिया है! मैंने पूर्णिया IG से इस मामले में
दूध का दूध पानी का पानी करने को कहा है! pic.twitter.com/ujUpv00z05












Leave a Comment