पूर्णिया में पुलिस का बड़ा एक्शन, गैराज में मिली 2158 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप

By Neha Jha

Published on: October 11, 2025

Follow Us

Big action by Purnea Police 2,158 bottles of codeine-based cough syrup seized from a garage during raid

Purnia News: पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी पर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, छर्रापट्टी गांव में हुई छापेमारी में पुलिस ने एक गैराज से 2158 बोतल (100 एमएल) कफ सिरप जब्त किये है। इन सभी सिरफ की कीमत लगभग 4.5 लाख रुपये बताई जा रही है। मौके पर ही तस्कर दिलीप कुमार यादव को भी जिला पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जबकि उसका बेटा चेतन यादव उर्फ मोनू कार लेकर फरार हो गया।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, जानकीनगर थाना क्षेत्र के चांदपुर भंगहा पंचायत के वार्ड नंबर 12 के छर्रापट्टी गांव में गुरुवार को पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान आरोपी दिलीप कुमार यादव, पिता स्वर्गीय सत्यनारायण यादव, अपने घर के गैराज से कफ सिरप की बोरी उतारकर छिपा रहा था। तभी पुलिस टीम ने घेराबंदी कर छापा मारा। पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति फरार रहा। वही, दिलीप यादव को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

2158 बोतल कोडीन युक्त सिरप हुआ जब्त

तस्करो से पूछताछ के दौरान पुलिस ने दंडाधिकारी की मौजूदगी में घर की तलाशी वीडियोग्राफी के साथ ली। तलाशी के दौरान 10 बोरियों में भरी 2158 बोतल कोडीन युक्त सिरप बरामद की गई। दावा है कि, इन सभी सिरप को अवैध रूप से अन्य जिलों में सप्लाय किया जा रहा था। 

बनमनखी SDPO शैलेश प्रीतम का बड़ा बयान

SDPO शैलेश प्रीतम ने जानकारी देते हुए बताया कि, गुप्त सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार दंडाधिकारी राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज और पुलिस टीम गठित की गई। छापेमारी में पुअनि अर्चना कुमारी, रूपेश्वरी ओपी प्रभारी पुअनि अनुष्का रानी, पुअनि विवेक कुमार तथा कई सिपाही शामिल थे। पुलिस ने बरामद कफ सिरप की खेप को जब्त करते हुए जानकीनगर थाना कांड संख्या 319/25 दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपी दिलीप यादव को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

ये भी पढ़े !

FIR दर्ज होने पर बोले पप्पू यादव, “हम न रुकेंगे, न झुकेंगे, पीड़ितों की मदद अपराध है तो हम अपराध करेंगे”

, , , , , , , , , ,

Leave a Comment