Purnia News: पूर्णिया में सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव पर आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में FIR दर्ज की गई है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वे जरूरतमंदों को नकद सहायता देते नजर आए। प्रशासन ने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना, जबकि पप्पू यादव ने ट्वीट कर जवाब दिया, “अगर पीड़ितों की मदद अपराध है, तो हम यह अपराध करेंगे। हम न रुकेंगे, न झुकेंगे।” उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है।
वीडियो वायरल होने के बाद FIR दर्ज
सूत्रों के अनुसार, पप्पू यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वे किसी आपदा प्रभावित इलाके में पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद करते नजर आए। प्रशासन ने इस वीडियो को जांच के बाद आचार संहिता का उल्लंघन बताया और उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली। बताया जा रहा है कि मामला पूर्णिया जिले के एक ग्रामीण क्षेत्र का है, जहां सांसद बाढ़ पीड़ितों से मिल रहे थे।
ये भी पढ़े ! Purnia Chunav 2025: पूर्णिया की सात सीटों पर किसका होगा कब्ज़ा, यहाँ जानिए पूरी खबर?
पप्पू यादव का बड़ा बयान
FIR दर्ज होने के बाद पप्पू यादव ने अपने आधिकारिक X (Twitter) अकाउंट से एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा। “ज्ञानेश जी, आप और आपके DM जितना मुकदमा करना हो करें। पीड़ितों की मदद के लिए जितना सामर्थ्य होगा, उतना रुपया हम बांटते रहेंगे। अगर पीड़ितों की मदद अपराध है, तो हम यह अपराध करेंगे।
जांच में जुटी पूर्णिया पुलिस
प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। यह देखा जाएगा कि मदद मानवीय आधार पर दी गई थी या राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से। पुलिस ने बताया कि FIR दर्ज होने के बाद सबूत जुटाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़े !
Purnia News: वंदे भारत ट्रेन हादसे ने लिए नया मोड़, सांसद पप्पू यादव ने साधा ठेकेदार पर सीधा निशाना