पप्पू यादव आज (12-10-2025) सुपौल दौरे पर, मिलेंगे धीरज मुखिया के परिजनों से

By Neha Jha

Published on: October 11, 2025

Follow Us

Pappu Yadav visits Supaul by helicopter to meet Dheeraj Mukhia murder victim’s family

Pappu Yadav Supaul Visit: दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को पूर्णिया के सांसद और जन अधिकार पार्टी (JAP) प्रमुख पप्पू यादव सुपौल जिले के दौरे पर रहेंगे। हेलीकॉप्टर द्वारा परसरमा पहुंचे, उन्होंने सड़क मार्ग से बैरो गांव जाकर हाल ही में हत्या की शिकार हुए पान दुकानदार धीरज मुखिया उर्फ साजन के परिवार से मुलाकात करने के कर्म में जा रहे है। ताकि, उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए भरोसा दिया जा सके।

पटना से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होंगे पप्पू यादव

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव सुबह 8:00 बजे पटना स्थित अपने आवासीय कार्यालय में जनता दर्शन करेंगे। इसके बाद सुबह 9:00 बजे वे लोकनायक जयप्रकाश एयरपोर्ट, पटना से हेलीकॉप्टर (VT-MVV) द्वारा सुपौल जिले के परसरमा गांव के लिए रवाना होंगे। वही, सुबह 9:40 बजे वे परसरमा के खेल मैदान में बने अस्थायी हेलीपैड पर उतरेंगे।

बैरो गांव में होगी शोकाकुल परिवार से मुलाकात

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि, संसद पप्पू यादव सुबह 10:00 बजे, वे बैरो गांव पहुंचकर पान दुकानदार धीरज मुखिया उर्फ साजन के परिवार से मुलाकात करेंगे, जिनकी बीते दिनों अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

इसके बाद सुबह 11:00 बजे वे बैरो गांव से रवाना होकर परसरमा के खेल मैदान पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा पटना लौट आएंगे।  11:40 बजे उनका लोकनायक जयप्रकाश एयरपोर्ट पटना पहुंचना तय है। वही, 12:30 बजे के आसपास अपने पटना आवास लौटेंगे।

शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे

संसद पप्पू यादव शाम के कार्यक्रम के अनुसार, 5:30 बजे लोकनायक जयप्रकाश एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 6:20 बजे एयर इंडिया एक्सप्रेस (IX 1010) से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वही, 8:10 बजे दिल्ली पहुंचने के बाद वे अपने नई दिल्ली आवास जाएंगे।

ये भी पढ़े !

Purnia News: पप्पू यादव का बड़ा बयान, राजद अब ‘मास’ नहीं, बनी ‘टेक्निकल पार्टी’

FIR दर्ज होने पर बोले पप्पू यादव, “हम न रुकेंगे, न झुकेंगे, पीड़ितों की मदद अपराध है तो हम अपराध करेंगे”

, , , , , , ,

Leave a Comment