Purnia Airport: पूर्णिया या दरभंगा में किसका टिकट सस्ता, जानिए पूरी डिटेल

By Neha Jha

Published on: October 12, 2025

Follow Us

Purnia Airport vs Darbhanga Airport – which offers cheaper flight tickets, full details inside

Purnia Airport: छठ पर्व को लेकर बिहार में हवाई यात्रा की रौनक बढ़ गई है। पूर्णिया और दरभंगा दोनों एयरपोर्ट से यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्णिया एयरपोर्ट से पिछले 25 दिनों में सैकड़ों यात्रियों ने यात्रा की है। 

वहीं टिकट दरों की तुलना में पूर्णिया से उड़ानें फिलहाल दरभंगा की अपेक्षा सस्ती मिल रही हैं। यात्रियों का कहना है कि छठ पर्व नजदीक आने के साथ हवाई किराए में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, तो चलिए इस खबर को जानते है। 

पिछले 25 दिनों में इतने यात्रियों ने किया सफर

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्णिया एयरपोर्ट से 25 दिनों में सैकड़ों यात्रियों ने यात्रा की है, जिससे यह साफ झलकता है कि यह नया हवाई अड्डा धीरे-धीरे यात्रियों की पहली पसंद बनता जा रहा है। वहीं, दरभंगा एयरपोर्ट पहले से ही उत्तर बिहार का प्रमुख हवाई केंद्र रहा है, जहां से बड़ी संख्या में लोग रोजाना यात्रा करते हैं।

पूर्णिया या दरभंगा कहा मिल रहा ज्यादा सस्ता टिकट

इस बार छठ पर्व को देखते हुए दोनों एयरपोर्ट पर टिकट दरों में हल्की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन पूर्णिया से उड़ानों के किराए दरभंगा की तुलना में अपेक्षाकृत सस्ते मिल रहे हैं। कई ट्रैवल पोर्टलों पर दिल्ली और कोलकाता के लिए दरभंगा से टिकट की दर 6,000 से 8,000 रुपये तक पहुंच गई है, जबकि पूर्णिया से यही टिकट 4,500 से 6,000 रुपये के बीच मिल रहे हैं।

पूर्णिया एयरपोर्ट में बढ़ रही यात्रियों की संख्या

पूर्णिया एयरपोर्ट से लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ने को देखते हुए अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में यहां और अधिक उड़ानें जोड़ी जाएंगी। छठ पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए हवाई अड्डे पर अतिरिक्त इंतज़ाम किए गए हैं।

ये भी पढ़े !

पूर्णिया में मानवता की मिसाल, सांसद पप्पू यादव ने आर्थिक संकट से जूझ रहे परिवार की मदद की 

पूर्णिया में बड़ा हादसा: सौर नदी में तीन बच्चे डूबे, दो को बचाया गया, एक की तलाश जारी

, , , , ,

Leave a Comment