Pappu Yadav: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अहम बयान दिया। उन्होंने कहा कि पहले राजद एक ‘मास’ पार्टी थी, लेकिन अब यह ‘टेक्निकल पार्टी’ बन गई है। पप्पू यादव ने चेतावनी दी कि टेक्निकल चीजों में फंसने से बंटवारे में देरी होना तय है। उन्होंने सभी गठबंधन दलों से सम्मानपूर्वक व्यवहार करने और कांग्रेस के हक व सम्मान की रक्षा करने की अपील की हैं।
पप्पू यादव का बड़ा बयान
सोशल मीडिया पर पप्पू यादव का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमे बताया कि पहले राजद जनता की आवाज़ मानी जाती थी, लेकिन अब पार्टी में फैसले तकनीकी और रणनीतिक गणनाओं पर ज्यादा निर्भर हो गए हैं। सांसद ने आगे यह भी बताया कि कांग्रेस के साथ न्याय और सम्मानपूर्ण व्यवहार जरूरी है।“कांग्रेस के हक को या कांग्रेस के सम्मान को राहुल गांधी के रहते कोई छीन नहीं सकता।”
बिहार चुनाव 2025 से पहले बढ़ी सियासी पर गर्माहट
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले पप्पू यादव के इस बयान ने सियासी को लेकर चर्चाओं में रहते है। एक ओर महागठबंधन में सीटों का बंटवारा फाइनल नहीं हो सका है, वहीं दूसरी ओर इस तरह के बयान से यह संकेत मिल रहा है कि अंदरूनी असंतोष भी बढ़ रहा है। दूसरी तरफ पूर्णिया से आने वाले सांसद पप्पू यादव हमेशा से ही अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। उनके इस बयान का असर अब पटना से लेकर दिल्ली तक देखा जा रहा है।
ये भी पढ़े !












Leave a Comment