Purnia News: पूर्णिया जिले के गणेशपुर गांव में टेंपो चालक कुंदन कुमार पासवान पर दबंगों ने सवारी ले जाने से मना करने पर हमला कर दिया और देर रात उसके घर में आग लगा दी। इस घटना में कुंदन का लगभग तीन लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया, जबकि दो बकरियां भी जिंदा जल गईं। आग पर स्थानीय लोगों और अग्निशमन विभाग की मदद से काबू पाया गया। पीड़ित ने चार आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।
क्या है घटना की पूरी कहानी?
पीड़ित कुंदन कुमार के अनुसार, वह काझा से डहरी गांव में सवारी छोड़कर लौट रहे थे। इसी दौरान गणेशपुर निवासी चितरंजन यादव का बेटा पवन यादव, जो शराब के नशे में था, जबरन टेंपो पर बैठने लगा। कुंदन ने बताया कि वह रिजर्व सवारी लेकर लौट रहे थे और नशे में व्यक्ति को बैठाने से मना कर दिया। इस पर पवन यादव आगबबूला हो गया और लोहे की रॉड से कुंदन पर हमला कर दिया।
ये भी पढ़े ! दीपावली और छठ पर बड़ी खुशखबरी, पूर्णिया से अब दिल्ली-हैदराबाद के लिए सीधी फ्लाइट शुरू
टेंपो चालक के घर में लगाई आग
देर रात वह अपने पिता चितरंजन यादव और भाइयों प्रदीप यादव तथा राजा यादव के साथ कुंदन के घर पहुंचा। चारों ने मिलकर घर में आग लगा दी। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कुंदन के अनुसार, आगजनी में 80 हजार रुपये नकद, फ्रीज, अलमीरा, दो साइकिल, सोने का मंगलसूत्र, कीमती कपड़े और अन्य सामान जलकर भस्म हो गया।
पुलिस कार्रवाई में जुटी है
घटना के बाद कुंदन कुमार ने केनगर थाना में लिखित आवेदन देकर चारों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। कुंदन का आरोप है कि थानाध्यक्ष ने शुरुआत में उसे डांटकर भगा दिया और कार्रवाई से इंकार कर दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने FIR दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है।
ये भी पढ़े !